Navsatta
खास खबरदेशराज्य

तमिलनाडु में भारी बारिश से गिरा घर, हादसे में नौ लोगों की मौत

नई दिल्ली,नवसत्ता: तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में भारी बारिश के बीच एक घर गिर गया. बारिश इतनी तेज थी कि हादसे में चार बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

आपको बता दें कि तमिलनाडु में एक अक्टूबर से शुरू हुए मौजूदा उत्तर-पूर्व मानसून के दौरान अब तक सामान्य से 61 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, उत्तरी तमिलनाडु के जिलों समेत राज्य के कई भागों में बारिश का कहर जारी है.

इधर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज सुबह तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच के तट को पार कर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो कम दबाव का क्षेत्र चेन्नई और पुडुचेरी के बीच तट को पार कर गया.

संबंधित पोस्ट

12 रूपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम!

navsatta

एसटीएफ को एक ​क्लिक पर अपरा​धियों का पूरा ब्यौरा देगा एआई बेस्ड क्रिमिनल डाटा सिस्टम

navsatta

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला देश छोड़ कर लंदन में, कहा – प्रभावशाली लोग दे रहे थे धमकियां

navsatta

Leave a Comment