Navsatta
खास खबरदेशराजनीतिराज्य

मायावती की मां को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचीं Priyanka

लखनऊ,नवसत्ता: कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी Priyanka Gandhi दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती की मां रामरती के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने पहुंची. Priyanka Gandhi ने ट्वीट किया, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें? शांति.

दो दिन पहले मायावती की मां का निधन दिल्ली में हो गया था और सभी सियासी दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया था. बीएसपी सुप्रीमो मायावती की मां रामरती का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार थी और दिल्ली में एक अस्पताल में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान दो दिन पहले उनका निधन हो गया था. वहीं चुनाव में व्यस्त मायावती मां के निधन की खबर सुनते ही कल शाम को दिल्ली पहुंच गई थी. जानकारी के मुताबिक आज (14 नवंबर) को दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

https://navsatta.com/

संबंधित पोस्ट

चार्जशीट पर राहुल गांधी का केंद्र पर हमला: बोले- “मेरे जीजा को 10 साल से किया जा रहा परेशान”

navsatta

पूर्वावलोकन – आईएनएस चिल्का पर अग्निवीरों के चौथे बैच की पासिंग आउट परेड

navsatta

बिजली कटौती से बेहाल जिला अस्पताल, टॉर्च की रौशनी में हो रहा काम

navsatta

Leave a Comment