Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारराजनीतिराज्य

महंगाई के खिलाफ CONGRESS की यूपी में 32,240 कि.मी की पदयात्रा, 5 हजार नुक्कड़ सभायें

लखनऊ, नवसत्ता: कांग्रेस (CONGRESS)  यूपी में योगी सरकार की कथित वादाखिलाफी और अपने चुनावी वायदे बताने के लिए 32,240 कि.मी की पदयात्रा (PADYATRA) निकालेगी व सभायें भी करेगी।
पार्टी का दावा है कि यह यात्रा भाजपा सरकार के खिलाफ जनता के गुस्से को स्वर देगी और कांग्रेस के असल विकल्प होने का दावा पेश करेगी। कांग्रेस की प्रत्येक दिन न्यूनतम 10 किलोमीटर की पदयात्रा होगी। यह पद यात्रा हर दिन न्यूनतम 7 ग्रामसभाओं/ वार्डों से होकर निकलेगी पदयात्रा।

पदयात्रा के दौरान बढ़ रही महँगाई की समस्या पर नागरिकों के साथ बैठक होगी और घर-घर कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र का वितरण होगा। पदयात्रा के रूट पर पडऩे वाले हाट/बाजार में शाम को रोजाना नुक्कड़ सभा होगी। हर दो दिन की यात्रा के बाद एक दिन का विश्राम होगा। कुल मिलाकर एक विधानसभा में चार टुकड़ों में आठ दिन की पदयात्रा होगी।

प्रत्येक विधानसभा में 80 किलोमीटर की पदयात्रा होगी जो न्यूनतम 60 ग्रामसभाओं/वार्डों से होकर निकलेगी। प्रत्येक विधानसभा में कुल 8 नुक्कड़ सभा होगी। प्रदेश भर में 24,180 ग्रामस्तरीय बैठक होगी। कुल 5000 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा।

https://navsatta.com/

संबंधित पोस्ट

यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म, रात में भी खुल सकेंगी दुकानें व बाजार

navsatta

पांच चरणों में होगा श्रीसंत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग का निर्माण: पीएम मोदी

navsatta

लखनऊ में 14वें फेडरेशन कप’ का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन, बॉडी बिल्डर्स ने दिखाई अपनी ताकत

navsatta

Leave a Comment