Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशराज्यव्यापार

पेट्रोल डीजल के दाम में लगी आग! पहली बार पेट्रोल पहुंचा 120 रुपये लीटर

नई दिल्ली,नवसत्ता : लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल का दाम अब रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर पहुंच गया है. आज पहली बार पेट्रोल 120 रुपये लीटर के करीब पहुंच चुका है. अक्टूबर महीने में ही अब तक 17 बार से ज्यादा ईंधन की कीमतों में इजाफा किया गया है. महज तीन दिन को छोड़कर हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं.

इन शहरों में है पेट्रोल 120 के करीब

  • राजस्थान के श्रीगंगानगर में पहली बार पेट्रोल 119.05, डीजल 109.88 रुपये प्रति लीटर.
  • मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 118.35 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. वहीं डीजल 107.50 रुपये है.
  • सतना में प्रीमियम पेट्रोल का दाम 120 रुपये के पार हो गया है और डीजल भी 105.67 प्रति लीटर बिक रहा है.
  • अलीराजपुर में सुपर पेट्रोल 120 रुपये लीटर तथा डीजल 105.51 प्रति लीटर दाम पर बिका है.
  • मध्यप्रदेश के रीवा में 117.95 प्रति लीटर, डीजल 107.14
  • मध्यप्रदेश के अनूपपुर में 118.35 प्रति लीटर, डीजल 107.50
  • मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में 117.34 प्रति लीटर, डीजल 106.58
  • मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 117.56 प्रति लीटर, डीजल 106.76
  • दिल्ली पेट्रोल 106.89 रुपये और डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई पेट्रोल 112.78 रुपये और डीजल 103.63 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई पेट्रोल 103.92 रुपये और डीजल 99.92 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता पेट्रोल 107.44 रुपये और डीजल 98.73 रुपये प्रति लीटर

मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए चेक करें रेट
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर एसएमएस भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

संबंधित पोस्ट

मूसेवाला पहुंचे राहुल, सिद्धू के परिजनों को दी सांत्वना

navsatta

हमने कोरोना को ऐसे दी मात

navsatta

ट्विटर के नए मालिक बने एलन मस्क, 44 अरब डॉलर में फाइनल हुई डील

navsatta

Leave a Comment