Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशराज्य

किसानों का हल्ला बोल, कल सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक रहेगा भारत बंद

नई दिल्ली,नवसत्ता : केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलफ संयुक्त किसान मोर्चा ने कल भारत बंद (BHARAT BAND) का आह्वान किया है. यानि कल सोमवार को सुबह 6 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बंद रहेगा. भारत बंद के मद्देनजर दिल्ली समेत आसपास के कई राज्यों सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

भारत बंद को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के कुल 40 संगठनों ने आम लोगों के साथ-साथ कई राजनीतिक पार्टियों से भी समर्थन मांगा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि सोमवार को सुबह 6 बजे से लोकर शाम चार बजे तक बंद रहेगा.

इस दौरान सभी सरकारी और निजी दफ्तर, शिक्षण संस्थान, दुकानें, उद्योग और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. हालांकि आपात प्रतिष्ठानों, सेवाओं, अस्पतालों, दवा की दुकानों, राहत एवं बचाव कार्य और निजी इमरजेंसी सेवा पर कोई रोक नहीं रहेगी. गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन के दस महीने पूरे हो गए हैं लेकिन अब तक मोदी सरकार के साथ उनकी बात नहीं बन पाई है.

संबंधित पोस्ट

एक ही गांव के 4 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

navsatta

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 के पार, 652 की मौत

Editor

SCO Summit: एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए रास्ता दें, एससीओ शिखर सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री मोदी

navsatta

Leave a Comment