Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

यूपी में बड़ी संख्या में पीसीएस अफसरों के तबादले

लखनऊ,नवसत्ता: योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात अचानक प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। सरकार ने एक दर्जन से अधिक पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। जिसमें कई आला अधिकारियों को अलग-अलग पदों पर तैनात किया गया है।

पीसीएस विश्व भूषण मिश्रा एडीएम टीजी का तबादला, एडीएम प्रशासन, नागरिक उड्डयन निदेशालय, लखनऊ बने। वहीं पीसीएस अमित कुमार अपर नगर आयुक्त लखनऊ का तबादला एडीएम ई रायबरेली के तौर पर किया गया है। पीसीएस पंकज कुमार वर्मा एडीएम एफआर का ट्रांसफर किया गया है वह, एडीएम एफआर महराजगंज के पद पर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीसीएस प्रदीप कुमार एसडीएम चंदौली को सिटी मजिस्ट्रेट बलिया बनाया गया है। पीसीएस विनीत सिंह को एडीएम गोरखपुर सिटी बनाया गया है।

पीसीएस हिमांशु कुमार गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट कानपुर के तबादला, एडीएम टीजी लखनऊ बने। पीसीएस नागेंद्र सिंह एडीएम एफआर देवरिया बने। पीसीएस प्रदीप वर्मा एसडीएम उन्नाव का तबादला हुआ, सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ बने। पीसीएस राजीव पांडेय एसडीएम एटा का तबादला, सिटी मजिस्ट्रेट बरेली बने। पीसीएस शैलेन्द्र कुमार सिंह एडीएमसिटी गाजियाबाद का तबादला, ओएसडी यमुना एक्सप्रेस अथार्टी बने। पीसीएस विपिन कुमार सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद का तबादला, एडीएमसिटी गाजियाबाद बनाये गए। पीसीएस अविनाश त्रिपाठी ओएसडी ग्रेटर नोयडा का तबादला, नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद बने। पीसीएस अमित भट्ट सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ बनाये गए। पीसीएस राम भरत तिवारी एडीएम एफआर सीतापुर बने।

संबंधित पोस्ट

इस बार इफ्तार की मेजबानी से कतरा रहे अखिलेश!

navsatta

‘स्पूतनिक वी’ की दूसरी खेप भारत पहुंची

navsatta

कोविड की तीसरी लहर में बच्चों के खतरे की बात का कोई वैज्ञानिक आधार नहींःअध्यक्ष, आईपीएचए

navsatta

Leave a Comment