Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबरराज्य

शराब तस्करों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 31 लाख की अवैध सम्पत्ति कुर्क

मिर्जापुर,नवसत्ता : अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात की रिपोर्ट पर जिले के पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन के उपरान्त जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शातिर गिरोहबन्द अपराधियों की अवैध समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित कुल 31 लाख (अनुमानित कीमत) की सम्पति क्रमश: 1- गैंगलीडर गोपीनाथ मिश्रा पुत्र स्व. शिवबली मिश्रा निवासी नेवढिय़ा घाट थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर का पक्के मकान में स्थित ट्यूबवेल (5एचपी मोटर सहित) कीमत करीब 3.5 लाख , 2- गैंग का सदस्य काशीनाथ मिश्रा पुत्र स्व. शिवबली मिश्रा निवासी नेवढिय़ा घाट थाना को.देहात मिर्जापुर की 02 अदद मोटर बोट कीमत करीब 5 लाख, 3- गैंग का सदस्य विजय उर्फ विजयी हरिजन पुत्र बाबूनाथ निवासी सेमरा बेलवां थाना को.देहात की 01 अदद मोटरसाइकिल वाहन संख्या: यूपी 63एच2412 कीमत करीब 50 हजार तथा उसकी पत्नी के नाम ग्राम लपसी में स्थित 2¾ बिस्वां जमीन कीमत करीब 22 लाख को उपजिलाधिकारी नगर/सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सहित क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो व थाना स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में मुनादी के उपरान्त अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगेस्टर अधिनियम कुर्क की गई।

कटरा कोतवाली क्षेत्र में धड़ल्ले से बेची जा रही अवैध कच्ची शराब

अवैध ढंग से बनाई गई जहरीली शराब पीने से प्रदेश के कई स्थानों पर लगातार हुई मौतों के बावजूद नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के देवपुरवा, भैंसा गोदाम इलाके में अवैध ढंग से बनाई गई जहरीली शराब बेचकर खुलेआम बीमारी अथवा अथवा मौतों को दावत दिया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब बनाने के लिए मशहूर हनुमान पड़रा इलाके से लाकर कुछ लोगों द्वारा मोटी कमाई के चक्कर में कच्ची शराब बेचे जाने से एक ओर जहां तमाम गरीब तबके के लोग- रिक्शा व ऑटो चालक थकावट दूर करने के लिए यही जहरीली शराब पीकर अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं वहीं मोहल्ले के तमाम नवयुवक भी गलत संगत में पड़कर गाहे-बगाहे नशे के आदी होने लगे हैं।

आरोपित है कि इलाकाई पुलिस सब कुछ जानते हुए भी मौन धारण किए हुए हैं, किंतु इस जहरीली शराब के पीने से किसी दिन यदि बड़ा हादसा हो गया अथवा किसी के आंखों की रोशनी चली गई तो यही पुलिस अनजान बनने का ढोंग रचते हुए दो-चार लोगों को जेल भेजने की खानापूर्ति करते हुए मामले को रफा-दफा कर देगी। इस बारे में चर्चा किए जाने पर नगर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक देवेश दुबे ने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

लखीमपुर हिंसा में मारे गये कार्यकर्ता को भाजपा देगी शहीद का दर्जा

navsatta

सही समय पर सही उपचार और ठीक तरीके से की गई देखभाल से घरों पर ही जल्दी ठीक हो जाते हैं कोरोना मरीज : डॉ आरती कुमार

navsatta

डीएम ने दो खाद्यान्न वितरण दुकानों का किया औचक निरीक्षण

navsatta

Leave a Comment