Navsatta
खास खबरचर्चा मेंराजनीतिराज्य

पूर्व सीएम कल्याण सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

लखनऊ, नवसत्ता: पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर जनपद के नरौरा में गंगा तट पर बासी घाट पर किया गया। इसके लिए उनका पार्थिव शरीर अतरौली लाया गया। अंतिम संस्कार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यानाथ, उत्तराखंड के सीएम सहित कई कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। सभी ने कल्याण सिंह को श्रद्धाजंलि दी।
कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर नरौरा के बसी घाट पर अग्नि को समर्पित कर दिया गया। उनके बेटे राजवीर सिंह ने मुखाग्नि दी। इससे पहले गंगा किनारे बनी चिता पर पार्थिव शरीर रखे जाने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत तमाम हस्तियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें अंतिम सलामी दी। नरौरा के बसी घाट पर अंत्येष्टि से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, मंत्री स्मृति ईरानी, उमा भारती समेत तमाम लोगों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
बाबूजी का जाना भाजपा के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने जो शून्य छोड़ा है उसे भरना मुश्किल होगा। राम मंदिर के शिलान्यास समारोह के बाद उन्होंने कहा था कि उनके जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और वीके सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेताओं ने अतरौली में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी।

संबंधित पोस्ट

अडानी-हिंडनबर्ग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से तीन महीने में जांच पूरी करने को कहा

navsatta

लोकसभा चुनाव विशेष -राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए गठबंधन प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेंगे — सुरेंद्र प्रताप सिंह

navsatta

नोएडा: सुपरटेक ट्विन टावर पर चलने लगा हथौड़ा, एडिफिस एजेंसी ने लगाई 200 मजदूरों की टीम

navsatta

Leave a Comment