Navsatta
अपराधखास खबरदेशमुख्य समाचारविदेश

अमेरिका के एलन शॉपिंग मॉल में गोलीबारी के दौरान 9 की मौत 7 घायल

वाशिंगटन, नवसत्ताः अमेरिका में टेक्सास के एलन शॉपिंग मॉल में शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने शॉपिंग मॉल में गोलीबारी शुरू कर दी जिससे माॅल के लोगों में अफरा- तफरी का माहौल हो गया, जिस दौरान मॅाल में मौजूद लोगों में बच्चे भी शामिल है।

बता दे कि गोलीबारी के दौरान नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और सात से अधिक लोग घायल हो गये। जिसके बाद पुलिस ने घायल लोगों को तुरतं अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

United States: 9 killed in Texas mall shooting, gunman dead I PICS latest updates | World News – India TV

वहीं मामले को लेकर एलन पुलिस विभाग ने शनिवार को ट्विटर पर कहा कि एलन प्रीमियम आउटलेट्स पर हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये और पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को मार गिराया।

सीबीएस ने बाद में शनिवार को एलन अग्निशमन विभाग का हवाला देते हुए बताया कि गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर सात लोग मृत पाए गए। नौ घायलों को अस्पतालों में ले जाया गया है लेकिन बाद में अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई।इसी के साथ बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। जबकि चार की हालत स्थिर है।

 

 

संबंधित पोस्ट

सहकर्मी से बढ़कर, वे परिवार थे: एआई171 चालक दल की यादगार यादें

navsatta

अकबरनगर क्षेत्र में कल सीएम योगी पौधरोपण करके ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान’ का करेंगे शुभारंभ

navsatta

ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, साधु को लाठी-डंडों से पीटा

navsatta

Leave a Comment