Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

सोनम का पूर्व प्रेमी ही निकला राज का हत्यारा

Indore couple case Raja Raghuvanshi murder who attacked first Sonam arrested किसने किया था राजा रघुवंशी पर पहला वार? मर्डर वाली रात क्या हुआ था, हो गया खुलासा, Madhya-pradesh Hindi News -


संवादाता

इंदौर,9 जून,नवसत्ता:  इंदौर के 29 वर्षीय व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। यह घटना तब सामने आई जब राजा और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 20 मई 2025 को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को दोनों का संपर्क अचानक टूट गया, और 2 जून को राजा का शव शिलांग के पास एक गहरी खाई में मिला।

  • सोनम की गिरफ्तारी: पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि सोनम ने राजा की हत्या की साजिश रची थी। उसे इंदौर के गाजीपुर स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा से मिलकर इस हत्या की योजना बनाई थी।

  • भाड़े के हत्यारे: जांच में यह भी सामने आया कि सोनम ने मध्य प्रदेश से तीन भाड़े के हत्यारों को मेघालय बुलवाया था। ये हत्यारे राजा के साथ मेघालय में देखे गए थे और हिंदी में बातचीत कर रहे थे।

  • सीसीटीवी फुटेज: सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध लाल कार दिखाई दी, जिसमें सोनम और तीन अन्य लोग देखे गए थे। इसके अलावा, सोनम का रेनकोट भी घटनास्थल से बरामद हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस ने इस मामले में सोनम और उसके सहयोगियों के खिलाफ हत्या, साजिश और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह मामला एक गहरे विश्वासघात और साजिश का प्रतीक बन गया है, जिसने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी सबसे करीबी रिश्ते भी धोखे से भरे हो सकते हैं।

संबंधित पोस्ट

‘पॉकेट मनी-एचीव द गोल’ की शूटिंग कंप्लीट

navsatta

गन्ना किसानों के बकाये को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र व राज्यों से जवाब तलब

navsatta

ज्ञानवापी मस्जिद-शृंगार गौरी विवाद: मंदिर पक्ष की वादी राखी सिंह मुकदमा लेंगी वापस

navsatta

Leave a Comment