संवाददाता
लखनऊ,नवसत्ताः नए साल के पहले दिन लखनऊ के नाका इलाके के होटल शरणजीत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें 4 बहनों और उनकी मां की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 24 वर्षीय अरशद को गिरफ्तार किया है, जो मृतकों का बेटा और भाई है। पारिवारिक विवाद में मर्डर की बात सामने आई है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने कहा कि घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में हुई।
त्यागी ने बताया, ‘‘आरोपी की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई जिसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटनास्थल से ही पकड़ लिया।’’
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (नौ), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18), सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के रूप में हुई है।
पुलिस ने जब पूछताछ की तो अरशद बार-बार अपने बयान बदलने लगा। जब सख्ती दिखाई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। यह भी पता चला कि परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ घूमने आया था। अरशद का कहना है कि ये हत्याएं पिता ने की हैं, वह किसी तरह बच गया। इसके बाद पिता मौके से भाग गए। अरशद ने आशंका जताई कि उसके पिता भी खुदकुशी कर सकते हैं।