Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

कल से लागू होंगे कई नये नियम, जिनका आपके जीवन पर पडे़गा सीधा असर

संवाददाता

लखनऊ,नवसत्ताः कल से साल 2025 की शुरुआत हो रही है। नये साल के साथ देश में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव हो रहे हैं। इनमें गैस सिलेंडर की कीमत, यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट, और ट्रेनों के समय में बदलाव जैसे नियम शामिल हैं। ये बदलाव आपकी रोजमर्रा की जरूरतों और खर्चों को प्रभावित कर सकते हैं। आइए जानें इन 10 प्रमुख बदलावों के बारे में-

1. गैस सिलेंडर की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस बार भी कीमतें बढ़ या घट सकती हैं।

2.जीएसटी नियम में बदलाव

जीएसटी फाइल करने वालों के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया अनिवार्य की जा रही है, जिससे जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया अधिक सुरक्षित हो जाएगी।

3. पेंशन नियम में सुधार

अब कर्मचारी अपनी पेंशन की रकम किसी भी बैंक से बिना अतिरिक्त सत्यापन के निकाल सकते हैं।

4. यूपीआई123 पे लिमिट बढ़ाई गई

स्मार्टफोन न इस्तेमाल करने वाले फीचर फोन यूजर्स के लिए यूपीआई123 पे ट्रांजेक्शन की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है।

5. किसानों के लिए अधिक लोन

अब किसानों को बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपये थी।

6. कार की कीमतों में वृद्धि

1 जनवरी से कई प्रमुख कार कंपनियां अपनी कीमतों में 3 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती हैं।

7. एफडी नियमों में बदलाव

फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) से जुड़ी नई गाइडलाइन्स लागू होंगी। एनबीएफसी और एचएफसी के नियमों में बदलाव किया गया है, विशेष रूप से एफडी की मैच्योरिटी से पहले निकासी पर।

8. अमेजन प्राइम मेंबरशिप में सीमा

अब एक अमेजन प्राइम अकाउंट से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो देखा जा सकेगा। तीसरे डिवाइस के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

9. रुपे क्रेडिट कार्ड के नए नियम

एनपीसीआई ने रुपे क्रेडिट कार्ड के उपयोग से जुड़े नियम बदले हैं। एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस जैसी सुविधाएं अब खर्च की गई रकम पर निर्भर करेंगी।

10. ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव

1 जनवरी से उत्तर मध्य रेलवे की 15 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू होगी। कोरोना के समय शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों के नंबर भी बदले जाएंगे।

इन बदलावों के कारण आपकी रोजमर्रा की योजनाओं और खर्चों में कुछ अंतर आ सकता है। अपने अनुसार तैयार रहें।

संबंधित पोस्ट

राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 समारोह आयोजित

navsatta

मिशन जल जीवन में सच्चा कौन- यूपी के जल शक्ति मंत्री या भारत सरकार के आंकड़े

navsatta

आतिशी मार्लेना होंगी दिल्ली की नई सीएम, केजरीवाल शाम को देंगे इस्तीफा

navsatta

Leave a Comment