Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने काली जैकेट पहनकर किया विरोध प्रदर्शन,राहुल बोले -मोदी और अडानी दोनों एक!

नई दिल्ली,नवसत्ता। संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने अडानी मुद्दे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी सांसद काली जैकेट पहनकर आए और “गली-गली में शोर है, मोदी-अडानी चोर हैं” के नारे लगाए। संसद की पिछली सात कार्यवाहियों में मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग, संभल हिंसा, और अडानी का मामला प्रमुख रूप से चर्चा में रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी अडानी की जांच नहीं करवा सकते, क्योंकि अगर जांच हुई तो यह उनकी खुद की जांच होगी। पीएम मोदी और अडानी एक ही हैं।”

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष के विरोध पर तंज कसते हुए कहा, “जो खुद को विपक्ष का नेता बताते हैं, उन्हें राम जन्मभूमि मंदिर की परिक्रमा करनी चाहिए। यह राजनीतिक नौटंकी करने के बजाय राजघाट जाकर बैठना बेहतर होता।”

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह देश के इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है, लेकिन सरकार इस पर चर्चा करने को तैयार नहीं। अडानी का नाम सुनने से भी उन्हें परहेज है। हम जनता को बताना चाहते हैं कि यह मामला कितना गंभीर है।”

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, “अडानी मुद्दे ने वैश्विक स्तर पर भारतीय व्यापारियों की छवि को धूमिल कर दिया है। देश और विदेश में उनकी गतिविधियों पर प्रतिबंध लग रहे हैं। प्रधानमंत्री को इस मामले में जवाब देना चाहिए और एक जेपीसी का गठन करना चाहिए। एक व्यक्ति पूरे देश की छवि खराब कर रहा है।”

संबंधित पोस्ट

महाराष्ट्र के एक गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालेगी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘पानी’

navsatta

कायस्थ समाज किसी भी दल का आंख मूंद कर समर्थन नहीं करेगा: डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव

navsatta

मिसेज पूर्वोंचल का खिताब अनामिका ठाकुर व डॉ. सुनीता को

navsatta

Leave a Comment