नवंबर माह में नहीं रहा कोई भी अपराध अछूता,मारपीट के मामलों में जनपद का अर्धशतक
नवंबर माह में सुनाई पड़ी गोलियां की तडतड़ाहत, हर बार प्रधान व प्रधानपति हो रहे शिकार
- अक्षय मिश्रा
रायबरेली, , नवसत्ता: जनपद में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह का जादू नवम्बर माह में कुछ हद तक देखने को मिला,तो वही कुछ पुलिस कर्मियों के काले कारनामों के वीडियो भी वायरल हुए, कही किसी पुलिस कर्मी पर आरोप लगे, तो कहीं किसी पुलिस कर्मी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ वर्षों दुष्कर्म किया लेकिन ऐसे मामलों पर पुलिस अधीक्षक का चाबुक लगातार चलता रहा। नवंबर माह में जनपद में माफियों की गोलियों की तड़-तड़ाहत भी सुनाई दी जिसमें कही प्रधान पति पर घर में घुस कर गोली मारी गई तो कही ग्राम प्रधान पर खुलेआम गोलियां चली, नवंबर माह में अलग अलग क्षेत्रों में लाठी डंडे चाकू फावड़ों के साथ मारपीट के मामले जनपद में कहर ढाए हुए थे। आपको बता दे कि मारपीट के मामले नवंबर माह में अर्ध सैकड़ा छू लिया है। जनपद में हत्या,चोरी दुष्कर्म, छेड़खानी, छीनैती,लुट,दहेज उत्पीड़न जैसे मामले भी सामने आए है जिनमें से मारपीट के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है, जिनमें अधिकार मामले जमीन विवाद,आपसी रंजिश के थे। वही अगर नवम्बर माह के आपराधिक ग्राफ की तुलना अक्टूबर माह से की जाए तो अक्टूबर माह के मुकाबले नवंबर माह में अपराधिक मामलों में काफी कमी आई है, जैसे कि हत्या के मामले, चोरी, दुष्कर्म, अपहरण, छेड़खानी जैसे मामले अक्टूबर माह के मुकाबले कम हुए लेकिन वहीं मारपीट के मामलों ने अर्धशतक जड़ दिया है।
महिला सुरक्षा की खुली पोल
वही बात की जाए महिला सुरक्षा की तो 3 दुष्कर्म और 2 छेड़खानी के मामलो ने महिला सुरक्षा के दावों को झुठला दिया है। जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा के नाम पर कसीदे पढ़ रहे है,अक्सर प्रदेश के मुखिया महिला सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए बैठक करते है जिसमें उन्होंने चेतावनी देते हुए बोला था कि महिलाओं की सुरक्षा से समझौता स्वीकार नहीं’,सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी तक जवाबदेही तय होगी लेकिन उसके बाद भी रायबरेली में महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ अभी भी जारी है। महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को नियंत्रित कर पाने में रायबरेली पुलिसिंग फेल नजर आ रही है। अब देखना ये होगा कि पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह इस मामले पर क्या रणनीत बनाते है।
नवंबर माह इन थानों में हुई ये वारदातें:
- लालगंज – 1 हत्या,7 मारपीट,2 चोरी,1 छेड़खानी,1 दहेज उत्पीड़न
- बछरावां – 1 दुष्कर्म, 1 छीनैती,7 मारपीट
- सलोन – 2 चोरी, 2 मारपीट
- ऊंचाहार – 4 मारपीट, 1 लुट,1 चोरी
- डलमऊ – 1 चोरी,1 हत्या
- हरचंदपुर – 1 चोरी, 1 दुष्कर्म, 1 जानलेवा हमला
- महाराजगंज – 1 चोरी,1 दुष्कर्म, 1 मारपीट
- खीरों – 1 छेड़खानी,4 मारपीट
- भदोखर – 1 मारपीट, 1हत्या का प्रयास
- डीह – 4 मारपीट
- जगतपुर – 2 मारपीट
- गुरबक्शगंज – 2 मारपीट
- मिल एरिया – मारपीट
- शिवगढ़ – मारपीट
- परशदेपुर – मारपीट
- आमावा – मारपीट
- सरेनी – मारपीट