Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

अखिलेश यादव ने कहा “अगर आज नवरात्रि का त्यौहार न होता तो पुलिस समाजवादियों को न रोक पाती

जेपी जयंती पर लखनऊ में महासंग्राम

लखनऊ,नवसत्ताःउत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले योगी सरकार के एक कदम ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को सरकार पर हमलावर होने का मौका दे दिया। प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव अपने घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाने से रोके जाने पर सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार को विनासकारी सरकार बताते हुए कहा कि वह स्वतंत्रतता संग्राम सेनानियों का अपमान कर रही है। अखिलेश ने कहा कि भाजपाई खुद तो त्यौहार मना रहे और हमें त्यौहार भी मनाने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि आज नवरात्रि का त्यौहार न होता तो पुलिस समाजवादियों को न रोक पाती।

अखिलेश यादव ने अपने घर के बाहर जयप्रकाश नारायण की मूर्ति लाकर वहीं माल्यार्पण किया और सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका जा रहा है, जो अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने हर अच्छे काम में रुकावट डाली है और जेपी सेंटर की प्रतिमा को ढकने के पीछे साजिश है कि इसे बेचने की योजना है। यही नहीं इस सेंटर के निर्माण में भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा कि गुपचुप तरीके से अभी सरकार ने अपने चहेते ठेकेदार को 70 करोड़ रूपये का भुगतान किया है।


अखिलेश ने कहा कि अगर आज नवरात्रि का त्योहार न होता, तो पुलिस समाजवादियों को रोक नहीं पाती। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जेपीएनआईसी के मुख्य द्वार को टिन की चादरों से ढक दिया है ताकि उन्हें प्रवेश न मिल सके। उन्होंने कहा कि समाजवादियों को आंदोलन रूकने वाला नहीं है। जब घेराबंदी हटेगी हम माल्यापर्ण करने जाएंगे। अखिलेश ने कहा कि हमने विश्व स्तर का जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर तैयार कराया था,परन्तु जानबूझ कर स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी का अपमान किया जा रहा है। जयंती पर उनकी मूर्ति पर मार्ल्यापण भी नहीं करने दिया जा रहा है। पड़ोसी राज्य बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि जेपी के नाम पर सरकार में बैठी नीतीश कुमार की पार्टी को इस मुद्दे पर एनडीए सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए।

बीजेपी का पलटवार
बीजेपी के प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवाद की बात करने वाले अखिलेश को पहले उन महापुरुषों के आचरण का पालन करना चाहिए जिनका वे सम्मान करते हैं।

तीन किलोमीटर की दूरी बनी संघर्ष का केंद्र
अखिलेश यादव के घर से जेपीएनआईसी की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है, लेकिन यह छोटा सा फासला आज एक बड़े राजनीतिक संग्राम का केंद्र बन गया है। पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।

राम गोपाल यादव की टिप्पणी
सपा सांसद राम गोपाल यादव ने भी इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया और कहा कि सरकार ने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर किसी को माल्यार्पण करने से रोकना बेहद शर्मनाक कदम है।
10 अक्टूबर की रात को अखिलेश यादव जेपीएनआईसी पहुंचे और मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि सरकार टिन की चादरों से सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि सरकार जेपी सेंटर को बेचने या किसी को देने की योजना बना रही है।

संबंधित पोस्ट

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पीएम मोदी ने दिया जीत का मंत्र

navsatta

प्रदेशवासियों ने 7 वर्षों में कानून व्यवस्था के महत्व को बखूबी अनुभव किया: सीएम योगी

navsatta

अब नाइट कर्फ्यू में छूट, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेंगी बंदिशें

navsatta

Leave a Comment