जयपुर, 09 अगस्त(नवसत्ता )। बालोतरा में जिला स्तरीय हरियालो राजस्थान एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम गुरूवार को चिरढ़ाणी ग्राम मंडापुरा एवं रीको क्षेत्र चतुर्थ चरण—बालोतरा में आयोजित किया गया।
चिरढ़ाणी महादेव मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में कृषि एवं डेयरी तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत, जिला प्रभारी सचिव श्री कुमारपाल गौतम, जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री कुंदन कंवरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि मानव जीवन में जन्म से लेकर मुत्यु तक हमारे जीवन में पेड़ों का बड़ा महत्व है। बिना वृक्षों के मानव जीवन की कल्पना नही की जा सकती। हमारी सनातन संस्कृति में पेड़ों को भगवान मान कर पूजा जाता है। हमारी सरकार भी सनातन संस्कृति को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होने एक पौधा मां के नाम के साथ एक पौधा गौमाता के नाम लगाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि एक पौधा मां के नाम लगाना हमारा अपनी माता के प्रति सच्चा सर्मपण है। बढ़ते तापमान एवं प्रदूषण को कम करने एवं मानव जीवन को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिये। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने इस वर्ष सात करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया है। जिसमें हरियाली तीज के अवसर पर एक ही दिन में दो करोड़ से अधिक पेड़ लगाने का कीर्तिमान बनाया गया।
जिला प्रभारी सचिव श्री कुमारपाल गौतम ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की बजट घोषणा की पालना में पहली बार करोड़ो की संख्या में वृक्ष लगाये जायेंगे, केवल लगाया ही नहीं जायेगा, अपितु उनका पूरा संरक्षण कर उन्हे वृक्ष बनाने का संकल्प लिया गया है। हर पौधे का जियो टैग कर नामकरण किया गया। सरकार जियो टैग के माध्यम से नियमित प्रभावी मॉनिटरिंग कर हरियालों राजस्थान के संकल्प को साकार करने में आगे बढ़ रही है। सरकार ने पौधे को जीवित रखने के लिए सभी की जिम्मेदारी तय की है। यह हमारी भी जिम्मेदारी है कि जो पौधा हमने लगाया है, उसकी सुरक्षा करें। पेड़ों का महत्व इस बात से लगाया जा सकता है कि हम बिना ऑक्सीजन के जीवित नही रह सकते हैं। मनुष्य को अपने आस्तित्व को बचाना है तो हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिये।
विधायक डॉ. अरूण कुमार चौधरी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प ”एक पौधा मां के नाम” को साकार करने के लिए राजस्थान सरकार ने हरियालो राजस्थान अभियान की शुरूआत की। जो पौधे आज तक कागजों में दिखाई देते थे वे आज धरती पर लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में विकास की गंगा बह रही है, आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी। राज्य सरकार ने पचपदरा विधानसभा के विकास के लिए बजट 2024-25 में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जिसका लाभ समाज के हर तबके को मिलेगा।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री , जिला प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने भामाशाहों का सम्मान किया।