Navsatta
राजस्थानराज्य

हमें पेडों की संख्या बढ़ानी होगी, अन्यथा हमारा अस्तित्व खतरे में हैं — शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने सीकर के बालिका स्कूल में सुलभ शौचालय बनवाने, 10 कक्षा—कक्ष बनाने की घोषणा की,विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

जयपुर। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पेड धरती के श्रृंगार है। हमें अधिकाधिक पेड लगाकर उनकी संख्या बढ़ानी होगी, अन्यथा हमारा अस्तित्व खतरे में है। उन्होंने कहा कि हमें पेड लगाकर मानवता को बचाना हैं। शिक्षा मंत्री रविवार को सीकर जिले के दूजोद गांव में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भामाशाहों द्वारा निर्मित मुख्य प्रवेश द्वार, कक्षा—कक्ष के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे ज्यादा तापमान वाले 15 शहरों में राजस्थान के 7 शहर शामिल है। ऐसे में हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि राजस्थान में पौधारोपण के अभियान को बढ़ावा दिया जाए, जिससे की धरती का तापमान कम हो सके।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि पूरे प्रदेश में हरियालों राजस्थान पौधारोपण अभियान के तहत हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने हैं।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने इस दौरान बालिका माध्यमिक विद्यालय में सुलभ शौचालय बनवाने, विद्यालय में 10 कक्षा—कक्ष बनवाने की घोषणा की तथा बताया कि जब भी प्रदेश में विद्यालयों में नए विषय शुरू किए जाएंगे तो राउमावि दूजोद में जीव विज्ञान विषय शुरू करना तथा दिव्यांगों को लिए विशेष शिक्षक नियुक्त करने का प्रयास किया जाएगा।

धोद विधायक गोर्वधन वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव के भामाशाहों ने विद्यालय में कक्षा—कक्षों का निर्माण कर छात्रों को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि समाज, देश, गांव हित के लिए दान करने वाले विरले व्यक्ति ही होते है।

इस दौरान जन प्रतिनिधि, छात्र—छात्राएं, ग्रामीण जन बडी संख्या में उपस्थित रहें।

संबंधित पोस्ट

रायपुर : हरेली तिहार मनाने सज गया मुख्यमंत्री निवास

navsatta

अप्रैल 2021 में जियो ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में जोड़े सबसे अधिक उपभोक्ता: ट्राई

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 8 अप्रैल 2021

navsatta

Leave a Comment