Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने गये ओम बिरला

विपक्ष ने कहा,सदन का माहौल बदला,मिले सत्ता पक्ष के बराबर मौका

संवाददाता
नई दिल्ली,नवसत्ताः 18 वीं लोकसभा के नये अध्यक्ष के रूप में भाजपा सांसद ओम बिरला दूसरी बार चुने गये। भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार ओम बिरला ने कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश को आज चुनाव में हरा दिया है। पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नए स्पीकर ओम बिरला को परंपरा के अनुसार, आसन तक लेकर गए। इस मौके पर विपक्ष ने आशा जतायी कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्ता पक्ष के समान विपक्ष को मौका देंगे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि ने कहा लोकतंत्र की मजबूती इसी में है कि सदन को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो को समान मौका मिले और मैं निष्पक्ष रूप से सदन की कार्यवाही सम्पन्न करा सकंूं। सदन में गतिरोध न हो। संसद का विरोध और सड़क के विरोध का अंतर होना चाहिये। सदन की उच्च कोटि की परम्परा बने यही कामना है।

इससे पूर्व ओम बिरला को लोकसभा का नया स्पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं…आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं…अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है…हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष निर्वाचित होने पर ओम बिरला को बधाई दी। श्री गांधी ने कहा, मैं आपको दूसरी बार चुने जाने के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं आपको पूरे विपक्ष और इंडिया गठबंधन की तरफ से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के अंतिम निर्णायक हैं। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज का अधिक प्रतिनिधित्व किया है। विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा। हम चाहते हैं कि सदन अक्सर और अच्छी तरह से चले। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विश्वास के आधार पर सहयोग हो। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विपक्ष की आवाज को इस सदन में प्रतिनिधित्व दिया जाए।

 

राहुल गांधी ने कहा, हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे। मैं एक बार फिर आपको और सदन के सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने चुनाव जीता है।

 

समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मैं लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बहुत बधाई देता हूं…जिस पद पर आप बैठे हैं इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं…लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सासंद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है…हम सबकी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिधि की आवाज ना दबाई जाए ।

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा- हम उम्मीद करेंगे कि आप छोटी पार्टियों को भी उतना ही मौका देंगे, जितना आप बड़ी पार्टियों को देते हैं। मेरा अनुरोध है कि आप पहले से ज्यादा मौका देंगे।

ओम बिरला के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी ‘संसद’ की गरिमा: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी। सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि जनप्रिय, मृदुभाषी राजनेता श्री ओम बिरला जी को लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर हृदयतल से बधाई!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा-पूर्ण विश्वास है कि आपके यशस्वी नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘संसद’ की गरिमा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी।आपके स्वर्णिम कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
गौरतलब है कि ओम बिरला राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। राजग की तरफ से मंगलवार को उन्हें लोकसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन बुधवार को ध्वनिमत से वे अध्यक्ष चुन लिए गए।

संबंधित पोस्ट

पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी एंटीगुआ से भी लापता

navsatta

महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने के संबंध में निर्णय कल होगा

navsatta

बिहार के 767 स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए 91 करोड़ : मंगल

navsatta

Leave a Comment