Navsatta
देशमुख्य समाचारराजनीति

भारत और नेपाल के बीच प्रस्तावित रामायण सर्किट के काम में तेजी लाई जाएगीः मोदी

 नई दिल्ली, नवसत्ताः  आज नेपाल से आए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और पीएम मोदी की मुलाकात के बाद दोनों ने यह फैसला लेते हुए कहा कि भारत और नेपाल के बीच प्रस्तावित रामायण सर्किट के काम में तेजी लाई जाएगी, और नेपाल-भारत की पार्टनरशिप को हिट से सुपरहिट बनाएंगे।

आपको बता दे कि आज नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए भारत आए थे और दोनों नेताओं की बैठक हैदराबाद हाउस में संपन हुई। जहां पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री ने एक साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रामायण सर्किट का काम तेजी से पूरी किया जाएगा।

साथ ही मैंने नेपाल-भारत की पार्टनरशिप को हिट से सुपरहिट बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। मोदी ने यह भी कहा कि मैंने 2014 में नेपाल की पहली यात्रा की थी। तब मैंने एक HIT यानी हिट फॉर्मुला दिया था। इसमें हाई-वे, आई-वे और ट्रान्स -वे शामिल थे। मैंने कहा था कि हमारे बॉर्डर दोनों देशों के रिश्तों में बैरियर नहीं बनने चाहिए। आज मैं कह सकता हूं कि हमारे संबंध हिट हैं।

इसी दौरान प्रचंड ने बताया कि मेरी मोदी से सीमा विवाद को लेकर भी चर्चा हुई। मैं उनसे अपील करता हूं कि इस मामले को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाया जाए। इसी के साथ ही प्रचंड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया, और बताया  कि  मैं चौथी बार भारत दौरे पर आया हूं। पीएम मोदी को भारत की सत्ता में 9 साल पूरे करने की बधाई देता हूं। उनकी लीडरशिप में भारत में इकोनॉमी सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है। आज भारत और नेपाल के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं।

 

 

संबंधित पोस्ट

दिल्ली सरकार से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को आर्थिक मदद देने की मांग

navsatta

बलिया में यूपी बोर्ड पेपर आउट के मास्टरमाइंड समेत 10 गिरफ्तार

navsatta

नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा : योगी

navsatta

Leave a Comment