Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने नये संसद भवन का किया शुभारंभ, लोकसभा में स्थापित किया ऐतिहासिक सेंगोल

नई दिल्ली, नवसत्ताः  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ देश के नये संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया और नए लोकसभा के सदन में पवित्र सेंगोल (राजदंड) को श्रद्धा के साथ प्रतिष्ठित किया। बता दे कि लगभग पूरे विपक्ष ने नई संसद के उद्घाटन के मौके से किनारा कर लिया है।

New Parliament Building Inauguration LIVE: देश को आज मिलने जा रही नई संसद, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, यहां जानें पल-पल के अपडेट्स - new parliament building inauguration live updates pm narendra ...

आपको बता दे कि सुबह करीब साढ़े सात बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद भवन के परिसर में पहुंचे और बिरला ने उनका स्वागत किया। सिल्क की धोती, कुर्ता एवं गुलाबी जैकेट पहने प्रसन्न मुद्रा में दिख रहे मोदी ने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करके प्रणाम किया। इसके बाद वह  बिरला के साथ वहां हवन एवं धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए।

Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone for the new Parliament House: प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया

जिसके बाद मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा के सभापति ओम बिरला भी नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए हो रहे हवन-पूजा में बैठे। अधीनम मठ के पुजारियों ने संसद के नए भवन में पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा। मोदी ने इसके बाद तमिलनाडु के विभिन्न आदिनम से पधारे संतों द्वारा लाये गये सेंगोल को साष्टांग प्रणाम किया और फिर पांच आदिनम संतों के हाथों से श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया और अपने स्थान पर चारों ओर परिक्रमा की।

New Parliament Building Inauguration LIVE: देश को आज मिलने जा रही नई संसद, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, यहां जानें पल-पल के अपडेट्स - new parliament building inauguration live updates pm narendra ...

परिक्रमा  के बाद मोदी ने आदिनम संतों से आशीर्वाद लिया और फिर  बिरला एवं आदिनम संतों के साथ वह नयी लोकसभा केे भीतर गये और लोकसभा अध्यक्ष के आसन के दाहिनी ओर पीछे एक कांच के केस में सेंगोल को स्थापित किया। जिसे संप्रभुता, न्याय, शासन एवं शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन किया और पुष्पों से सेंगोल का पूजन किया। इस मौके पर आदिनम संत भी सदन में उपस्थित थे।

राजदंड के सामने दंडवत, संत महात्माओं को प्रणाम; तस्वीरों में देखिए सेंगोल की नई संसद में स्थापना | pm modi sengol in new parliament building inauguration watch | TV9 Bharatvarsh
इसके बाद  मोदी और बिरला बाहर आये और फिर नये संसद के उद्घाटन पट्ट का अनावरण करके नये संसद भवन को लोकार्पित किया। इसके पश्चात उन्होंने निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों से भेंट की और उन्हें शाल एवं प्रतीक चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शिरकत की। बौद्ध, जैन, पारसी, सिख, इस्लाम, वैदिक आदि धर्मों के धर्मगुरुओं ने प्रार्थना की। साथ- साथ  मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी अतिथियों से मुलाकात की।

New Parliament Inauguration Live: देश को मिल गई नई संसद, PM मोदी ने हवन-पूजा के बाद लोकसभा में स्थापित किया सेंगोल, सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन - New parliament ...

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, डॉ जितेन्द्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन,  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,  शीर्ष अधिकारी आदि उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की मौत, छावनी में तब्दील हुआ थाना

navsatta

प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले विशिष्ट मेहमानों को उपहार में मिलेगी “रामरज”

navsatta

Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने रखी गर्भगृह की पहली शिला, बोले- राम मंदिर होगा भारत का राष्ट्र मंदिर

navsatta

Leave a Comment