Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचार

सीबीएसई बोर्ड रिजल्टः 10वीं में 93.12% और 12वीं में 87. 33% छात्र हुए पास

लखनऊ, नवसत्ताः सीबीएसई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वी और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज 12 मई को जारी कर दिया गया है। सीबीएसई 12वीं  और 10 वीं  की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे देख सकते हैं।

आपको बता दे कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं और 10 वीं  का रिजल्ट जारी किया। 12वीं में इस साल कुल 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।  जिसमें से 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01% आगे रहीं।

वहीं 10वीं  में इस साल  93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।  जिसमें से  86.64 प्रतिशत लड़के पास हुए है जबकि 93.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं।

जिसको लेकर सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा कि जो बच्चे पास हो चुके हैं, लेकिन किसी एक सब्जेक्ट में इंप्रूव करना चाहते हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा कि वे पूरक परीक्षा में बैठकर अपने नंबर इंप्रूव कर सकते हैं। इसी तरह यदि किसी स्टूडेंट को 5 में से एक सब्जेक्ट में 33% से कम मार्क्स मिले हैं, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम पास करना होगा, जो जुलाई में होगा।

संबंधित पोस्ट

ताज मिस्टर, मिस एंड मिसेज यूनिवर्स-2022, सीजन-3 का आयोजन 24 को

navsatta

खबर का असरःफोन पर रिश्वत मांगने वाले कोतवाल को एसपी ने किया निलंबित

navsatta

पत्रकारों के लिए यूपी के ‘सोनू सूद’ बने मुकेश बहादुर सिंह

navsatta

Leave a Comment