Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचार

Weather Update: जानें क्या रहेगा आने वाले 2 दिनों में मौसम का हाल

लखनऊ, नवसत्ताः उत्तर प्रदेश में आज फिर अचानक मौसम ने करवट ले ली हैं। होली के बाद से शुरू हुई चिलचिलाती धूप से आज लोेगों को थोड़ी राहत मिल गई हैं। जिसमें राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ- साथ बारिश भी हुई हैं। वहीं कई जिलों में तो सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कानपुर, कन्नौज, बाराबंकी आयोध्या, कन्नौज, बाराबंकी, हरदोई अदि जिलों में भी तापमान में गिरावट आई है।

आपको बता दें कि अप्रैल की शुरुआत पर नजर डाले तो तापमान में शुरू से ही काफी वृद्धि रही। जिसमें भीषण लू की वजह से लोगों को मई-जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगा था पर शनिवार को सम ने करवट बदलकर लोगों को राहत पहुंचाई।

वहीं मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश में शनिवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो शुक्रवार की तुलना में 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा । और अगर बात करें आने वाले 2 दिनों की तो 25 अप्रैल तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेगें और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की भी समंभावना हैं। इसकी कारण से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट और आ सकती है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

संबंधित पोस्ट

इमरान मसूद के सगे भाई समेत 2 नेताओं को बसपा से मिला टिकट

navsatta

पूर्व सीएम कल्याण सिंह वेंटिलेटर सपोर्ट पर, हालचाल जानने पहुंचे योगी

navsatta

शिक्षा मिशन पर बोले पीएम मोदी- आज की युवा पीढ़ी भविष्य की कर्णधार है

navsatta

Leave a Comment