Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारविदेश

चीन में शक्तिशाली भूकंप के झटके, 7.3 मापी गयी तीव्रता, तजाकिस्तान-अफगानिस्तान में भी कांपी धरती

नई दिल्ली,नवसत्ताः आज सुबह चीन और ताजिकिस्तान सीमा पर 7.3 मैग्निट्यूड तीव्रता के झटके महसूस किए गए। चीन में गुरुवार (23 फरवरी) को लगभग 8:37 बजे झिंजियांग में 7.3 तीव्रता के भूकंप और पूर्वी ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता के झटकों को महसूस किया। चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र सीईएनसी ने उइगर स्वायत्त क्षेत्र में भूकंप की पुष्टि की तो यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने ताजिकिस्तान में आए इन झटकों की जानकारी दी। इतनी अधिक तीव्रता के भूकंप से अभी वहां की स्थिति के बारे में हमें अधिक जानकारी का इंतजार है।

तुर्किए सीरिया भूकंप हई थी हजारों लोगों की मौत
बीते हफ्तों में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप और उसके बाद के झटकों से तुर्किए में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41,020 हो गई। वहीं सीरिया में आए इस हादसे में कुल 5800 लोगों की मौत हुई। यानी इस क्षेत्र में इस आपदा से लगभग 46820 लोगों की असमय मौत हो गई। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में डेथ टोल बढ़कर 50,000 से अधिक जा सकता है क्योंकि इन आंकड़ों में गंभीर रूप से घायल लोगों का कोई जिक्र नहीं है।

संबंधित पोस्ट

आडवाणी और जोशी से मिले मोदी-शाह; मुरली मनोहर बोले- हमने बीज लगाया, अब फल दिलाने की जिम्मेदारी

Editor

नारी सशक्तिकरण की आवाज़ बुलंद करती भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम तपस्या’ 

navsatta

प्रशासनिक लापरवाही के चलते खाद की किल्लत, अब तक तीन किसानों की मौत

navsatta

Leave a Comment