Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराजनीति

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल दोपहर 12 बजे लाल चौक पर फहराएंगे तिरंगा

नई दिल्ली,नवसत्ताः  कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में चल रही है। यह यात्रा रविवार को श्रीनगर के पंथा चौक से सुबह 10 बजे शुरू होगी। 11.30 बजे सोनवार चौक पर ब्रेक होगा। 12 बजे श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसके बाद श्रीनगर के ही चेश्मा शाही रोड पर हाल्ट होगा। राहुल ने दी पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, यात्रा में महबूबा भी शामिल हुईं कांग्रेस की इस यात्रा में शनिवार को पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ शामिल हुईं। राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी नजर आईं। यात्रा के दौरान राहुल ने पुलवामा में 2019 में बम विस्फोट में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी।

राहुल की सुरक्षा को लेकर खड़ने शाह को लिखा पत्र
एक दिन पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस आए थे। राहुल की सुरक्षा में हुई इस चूक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी। खड़गे ने गृह मंत्री से इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने की अपील की। साथ ही यात्रा में शामिल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की थी।

संबंधित पोस्ट

(ADR REPORT : राजनीति में धनबल और बाहुबल का बोलबाला

navsatta

महाराष्ट्र में भी हटेंगे लाउडस्पीकर, मेयर किशोरी पेडनेकर बोलीं- कानून सबके लिए एक

navsatta

सात महीने में CBI ने दूसरी बार की पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से की पूछताछ

navsatta

Leave a Comment