Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशराज्य

लखनऊः ईको गार्डन में जुटे 15 हजार किसान, 300 यूनिट फ्री बिजली देने की रखी मांग

लखनऊ,नवसत्ताः प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को ईको गार्डन में करीब 15 हजारों किसान प्रदेशभर से पहुंचे हैं। उनकी प्रमुख मांग यह है कि किसानों को 300 यूनिट फ्री बिजली, सिंचाई के लिए फ्री बिजली, गन्ना खरीद रेट, गन्ने का बकाया भुगतान किया जाए। किसानों का कहना है कि सरकार ने जो वादा किया था, वह जल्द से जल्द पूरा करे। रैली में किसान नेता राकेश टिकैत, पूर्व सांसद हन्नान मोल्लाह, मुकुट सिंह समेत कई लोग किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद करेंगे। इको गार्डन में भारतीय किसान यूनियन, उ.प्र किसान सभा समेत 50 से ज्यादा छोटे-बड़े संगठन के लोग शामिल हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य आज राजभवन तक मार्च भी कर सकते हैं। किसान शुक्रवार रात से ही ईको गार्डन में पहुंचना शुरू हो गए थे।

किसानों ने 13 महीनों तक दिल्ली में दिया था धरना
इससे पहले किसानों ने 13 महीने तक दिल्ली में धरना दिया था। विजय दिवस में किसान संगठन गांवों में ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और किसान आंदोलन के गीतों के साथ जश्न और विजय मार्च निकाले जाएंगे। रात के समय दीप मालाओं-मोम बत्तियों, आतिशबाजी के साथ किसान कानून वापसी की जीत की खुशी जाहिर करेगा। इससे पहले किसान संगठनों ने लखनऊ में भी बैठक की थी। इसमें तय किया था कि आंदोलन का प्रचार-प्रसार चारों तरफ किया जाए। इससे पहले 19 नवंबर को किसान संगठन विजय दिवस मना चुके हैं। 19 नवंबर को ही सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया था। हालांकि, उसके बाद सरकार ने जो किसानों से वादा किया था उसको पूरा नहीं किया।

     क्या है किसानों की प्रमुख मांगे

  • किसानों को सिंचाई के लिए फ्री में बिजली।
  • प्रदेश के गरीबों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिले।
  • इस बार गन्ना का बकाया भुगतान जल्द किया जाए।
  • राज्य भर में आवारा पशुओं का बंदोबस्त किया जाए।
  • किसानों के खाद की समुचित व्यवस्था की जाए।
  • सूखा और अतिवृष्टि का बकाया मुआवजा जैसी तमाम राज्यस्तरीय एवं क्षेत्रीय मांगों को उठाया जाएगा।

संबंधित पोस्ट

चक्रवात ‘सितरंग’ से बांग्लादेश में 35 लोगों की मौत

navsatta

निषाद संस्कृति और विरासत से खिलवाड़ करने की कोशिश कोई भी ना करेंः डॅा संजय निषाद

navsatta

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे बने ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ के अध्यक्ष, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से खाली पद को संभाला

navsatta

Leave a Comment