Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारराजनीतिविदेश

चीन की कमान फिर से शी जिनपिंग के हाथ में, लगातार तीसरी बार चुने गए कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव

बीजिंग, नवसत्ताः चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के हाथों में एक बार फिर से देश की कमान है। लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए उन्हें चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव चुना गया है। इसका मतलब साफ है कि अगले 5 वर्षों तक चीन में शी चिनफिंग का ही शासन रहने वाला है। उन्हें रिकॉर्ड तीसरी बार पार्टी का महासचिव चुना गया है। पार्टी के भीतर काफी उथल-पुथल के बाद शी जिनपिंग एक बार फिर से ताकतवर नेता बनकर उभरे हैं। चीन में कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव ही देश का राष्ट्रपति और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का कमांडर भी रहता है। शी जिनपिंग के दोबारा महासचिव बनने के साथ ही चीन में दशकों से चली आ रही परंपरा भी खत्म हो चुकी है।

10 साल के कार्यकाल के लिए बनाया गया था नियम
दरअसल, चीन में 1980 के बाद सर्वोच्च पद पर 10 साल के कार्यकाल के लिए नियम बनाया गया था। हालांकि, शी जिनपिंग ने एक बार फिर से अपने तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता को अपने पास रखा है। इसका मतलब यह है कि 1980 में बने नियम को दरकिनार किया गया है। जानकारी के मुताबिक शी जिनपिंग ने अपने करीबी लोगों को पार्टी के पोलित ब्यूरो में रखा है। खबर यह भी है कि शी जिनपिंग के बेहद करीबी ली कियान्ग चीन के नए प्रधानमंत्री होंगे। पांच साल में एक बार होने वाले महासम्मेलन में केंद्रीय समिति की बैठक में रविवार को 25 सदस्यीय ‘पॉलिटिकल ब्यूरो’ को चुना गया, जिसने देश पर शासन करने के लिए स्थायी समिति सदस्यों को चुना। चिनफिंग महासचिव चुने जाने के तुरंत बाद नवनिर्वाचित स्थायी समिति के साथ यहां रविवार को मीडिया के समक्ष आए।

संबंधित पोस्ट

हमने कोरोना को ऐसे दी मात

navsatta

उत्तर प्रदेश में चार साल में 82 लाख करोड़ से भी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मास्टर प्लान तैयार

navsatta

Rahul Gandhi ने दिया संघर्ष का मंत्र, ‘संविधान के लिए है लड़ाई’

Editor

Leave a Comment