Navsatta
देशमुख्य समाचारराजनीतिव्यापार

केंद्र ने राजीव गांधी फाउंडेशन का लाइसेंस किया रद्द, विदेशी फंडिंग का लगा आरोप

नयी दिल्ली,नवसत्ताः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज बड़ा फैसला लेते हुए राजीव गांधी फाउंडेशन का लाइसेंस रद्द कर दिया है। गांधी परिवार से जुड़े एक गैर सरकारी संगठन के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई हुई है। जानकारी के मुताबिक किए कार्रवाई फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट के तहत की गई है। राजीव गांधी फाउंडेशन पर विदेशी फंडिंग कानून के उल्लंघन का आरोप है। इसको लेकर 2020 में गृह मंत्रालय की ओर से एक जांच कमेटी गठित की गई थी। अंतर मंत्रालय समिति की जांच के बाद ही यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं।

इस फाउंडेशन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हैं। 1991 में राजीव गांधी फाउंडेशन की स्थापना की गई थी। फाउंडेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक आरजीएफ ने 1991 से 2009 तकमहिलाओं, बच्चों और अक्षम लोगों को मदद देने के अलावा स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और शिक्षा क्षेत्र सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम किया है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने दावा किया था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग हुई है।

संबंधित पोस्ट

ज्ञानवापी: शिवलिंग पर अभिषेक की मांग,धरना दे रहे अविमुक्तेश्वरानंद

navsatta

किसानों का डाटाबेस तैयार कर सीधे लाभ पहुंचाएगी योगी सरकार

navsatta

बजट सत्र में आठ सरकारी विधेयक पुर:स्थापित और छह विधेयक पारित किए गए

navsatta

Leave a Comment