Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारदेश

गुजरात-हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान

दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली,नवसत्ता: चुनाव आयोग की तरफ से गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है. दिल्ली में चुनाव आयोग की तरफ से आज दोपहर तीन बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.

हिमाचल में विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में और गुजरात में विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में गुजरात में बीजेपी ने 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी. गुजरात में चुनाव के बाद बीजेपी ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि, सितंबर 2021 में रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया था.

वहीं हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी. जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.

संबंधित पोस्ट

बिहार: दस महीने में ढाई लाख बेरोजगारों ने पोर्टल पर कराया रजिस्ट्रेशन

navsatta

चीन में हुआ दर्दनाक बस हादसा, 27 लोगों की मौत, 20 घायल

navsatta

झांसी में हेरिटेज वॉक

navsatta

Leave a Comment