Navsatta
खास खबरदेश

जल पुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालाइसिस अटैक, रिम्स रेफर

रांची,नवसत्ता: झारखंड के जल पुरुष के नाम से विख्यात पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालाइसिस का अटैक आया है. पीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. इधर, सिमोन के बीमार होने पर स्थानीय लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.

जानकारी के मुताबिक पद्मश्री सिमोन उरांव की तबीयत खख्शीटोली स्थित निवास पर बुधवार को ही खराब हो गयी थी. तब से उनका इलाज स्वजनों द्वारा घर पर ही किया जा रखा था. लेकिन शुक्रवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें पहले बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. वहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि इन्हें पैरालाइसिस अटैक आया है और इनका बीपी भी बढ़ा हुआ है. इसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

आपको बता दें कि जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिमोन उरांव को 2016 में पद्यश्री का पुरस्कार तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिया था. सिमोन उरांव ने बेड़ो प्रखंड जल संरक्षण का फायदा बताकर लोगों को एकजुट किया और नहर का निर्माण कराकर खेतों तक पानी पहुंचाया है.

संबंधित पोस्ट

रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपया 80 के पार

navsatta

मत हों परेशान, हर समस्या का होगा समाधान : मुख्यमंत्री

navsatta

संत कालीचरण महाराज के खिलाफ केस दर्ज, महात्मा गांधी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

navsatta

Leave a Comment