Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचारराजनीति

लालू प्रसाद यादव की हालत नाजुक, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने जाना हाल

पटना,नवसत्ता: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की स्थिति गंभीर है. पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. कंधे में फ्रैक्चर के चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उनके शरीर के कई अंगों के एक साथ काम बंद करने (मल्टी ऑर्गन फेलियर) का खतरा मंडरा रहा है. वह लगातार आईसीयू में हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू यादव का हाल जाना.

लालू प्रसाद यादव के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पूर्व सीएम के फेफड़े में पानी भर गया है. हालत नाजुक होने से उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है. कई डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार दोपहर पटना स्थित पारस हॉस्पिटल पहुंचे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का हालचाल जाना. उन्होंने तेजस्वी यादव और परिवार के अन्य लोगों से भी मुलाकात की. साथ ही चिकित्सकों से भी लालू के हेल्थ को लेकर अपडेट लिया.

संबंधित पोस्ट

योगी के यूपी में ऊसर पर लहलहाई फसल, अब तक दो लाख हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य में तब्दील

navsatta

14 रु. तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

navsatta

जानिये किस ऐप को यूपी के 25 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

navsatta

Leave a Comment