Navsatta
आस्थाखास खबरराज्य

गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत 365वां युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना

पूर्वजों की स्मृति में ज्ञान दान सर्वश्रेष्ठ दान है: उमानंद शर्मा

लखनऊ,नवसत्ता: गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘के0वी0 कालेज ऑफ एजुकेशन 133 एस बेरी, बसहरा बारा इलाहाबाद प्रयागराज’’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 365वाँ ऋषि वाङ्मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री मंदिर इन्दिरा नगर लखनऊ सक्रिय कार्यकर्ती शकुन्तला मणि त्रिपाठी ने अपने जीवन साथी स्व. सुदर्शन मणि त्रिपाठी की स्मृति में ज्ञान दान के रूप में एवं साथ-साथ सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की. उपरोक्त कार्यक्रम रामेश्वर ग्रुप के प्रधान कार्यालय, लखनऊ में सम्पन्न हुआ.

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ”पूर्वजों की स्मृति में ज्ञान दान सर्वश्रेष्ठ दान है.” संस्था के महानिदेशक प्रो0 एस.एन. त्रिपाठी एवं ऊषा सिंह ने भी अपने विचार रखे. संस्था के प्रचार्य डॉ0 आर.के. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया.

इस अवसर पर रामेश्वर ग्रुप के महानिदेशक प्रा0 एस.एन. त्रिपाठी, प्रचार्य डॉ0 आर.के. सिंह, एच.ओ.डी. आर. के.पाण्डेय, ऊषा सिंह, उमानंद शर्मा, एम.सी. निगम, शकुन्तला मणि त्रिपाठी सहित शिक्षक-शिक्षिकायें तथा छात्र-छात्रायें मौजूद थे.

संबंधित पोस्ट

कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री दिल्ली रवाना

navsatta

अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवी पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति और पीएम सहित बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

navsatta

कर्नाटक में OBC आरक्षण बढ़ाने की सिफारिश, कुल आरक्षण 85% तक पहुंच सकता है!

navsatta

Leave a Comment