Navsatta
खास खबरचर्चा मेंराजनीतिराज्य

Maharashtra Crisis: बागी विधायकों समेत मुंबई लौटने को तैयार हुए एकनाथ शिंदे

मुंबई,नवसत्ता: महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच अब एकनाथ शिंदे गुट ने मुंबई लौटने का मन बना लिया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश में शिंदे गुट को अयोग्यता नोटिस पर जवाब दाखिल करने के लिए 12 जुलाई तक का समय दिया गया है.

गुवाहाटी के होटल में मौजूद शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा- मेरे साथ 50 लोग हैं, वे अपनी मर्जी से और हिंदुत्व के लिए आए हैं. हम सभी जल्द ही मुंबई जाएंगे. हम शिवसेना में ही हैं. हमने पार्टी नहीं छोड़ी है. और बालासाहेब ठाकरे की विरासत को आगे ले जाएंगे.

दरअसल सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद मुंबई में फ्लोर टेस्ट की बातें शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी इस मामले में संज्ञान लेकर फ्लोर टेस्ट कराने का फैसला कर सकते हैं. बागी विधायक मुंबई पहुंचने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के सामने पेश हो कर उद्धव सरकार से समर्थन वापस लेने का पत्र सौंप सकते हैं.

संबंधित पोस्ट

कोविड टीकाकरण में 213 करोड़ से अधिक लगे टीके

navsatta

‘अगर समझते देश के मन की बात, ऐसे न होते टीकाकरण के हालात’: राहुल गांधी

navsatta

जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ जवान की हत्या करने वाला आतंकी व सरगना गिरफ्तार

navsatta

Leave a Comment