Navsatta
खास खबरदेशस्वास्थ्य

देश में 24 घंटे में कोरोना से 26 मौतें, तीन हजार से अधिक नए मरीज

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के तीन हजार से ज्यादा (3,962) नए मामले सामने आए हैं. जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22,416 हो गई है. इस दौरान 26 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के अंदर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में 1,239 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत है.

मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,962 नए मामले सामने आए हैं. अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,72,547 हो चुकी है. अभी तक कुल 4,26,25,454 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 193.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत हो गई है. वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में जिन 26 लोगों की मौत दर्ज की गई है, उनमें से 20 केरल के हैं. इसी के साथ देश में अब तक कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,677 पर हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच राज्यों को पत्र लिखते हुए ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को सख्त निगरानी रखने के लिए कहा है. इन पांच राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल हैं.

संबंधित पोस्ट

प्रदेश अध्यक्ष ने उदराज वर्मा को बसपा लोकसभा प्रत्याशी किया घोषित

navsatta

अल्मोड़ा में बोले पीएम मोदी- विपक्ष की नीति ”सबमें डालो फूट-मिलकर करो लूट”

navsatta

जिन्दा है डॉन “छोटा राजन” 

navsatta

Leave a Comment