Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचार

असम पर सौगातों की बौछार, पीएम मोदी बोले- युवाओं को मिलेगा अवसर

लचित बोरफुकान की 400 वीं जयंती पर असम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

दिसपुर,नवसत्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महान सपूत लचित बोरफुकान की 400 वीं जयंती के अवसर पर असम पहुंचे. यहां उन्होंने कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी. इसके अलावा पीएम मोदी ने 7 नए कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई और लोग मौजूद थे.

असम के नौजवानों के भविष्य का शिलान्यास

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा आज यहां 1,000 करोड़ रूपए का शिलान्यास किया गया है. ये सारे संस्थान यहां के युवाओं को नए अवसर देने वाले हैं. आज जो शिलान्यास हुआ है वे सिर्फ इमारत का शिलान्यास नहीं है, बल्कि मेरे नौजवानों का शिलान्यास है. इन शिलान्यास से उच्च शिक्षा के लिए यहीं पर अब उचित व्यवस्था होने से गरीब से गरीब परिवार भी अपनी संतान को बेहतर शिक्षा दे पाएगा. किसानों और पशुपालकों के लिए भी इन संस्थानों से यहीं पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी.

बता दें कि पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़, बारपेटा, तेजपुर, जोरहाट, लखीमपुर, कोकराझार और दरांग में सात कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया. वहीं, पीएम मोदी ने कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी.

लचित बोरफुकान को किया नमन

असम के दिफू में पीएम मोदी का संबोधन शुरू ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि आज जब आजादी का अमृत महोत्वसव मना रहा है तब हम इस धरती के महान सपूत लचित बोरफुकान की 400 वीं जयंती मना रहे हैं. उनका जीवन राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रशक्ति की प्रेरणा है. कार्बी आंगलोंग से देश के इस महान नायक को मैं नमन करता हूं.

2014 के बाद से नॉर्थ ईस्ट की मुश्किलें हुईं कम

पीएम मोदी ने कहा, 2014 के बाद से नॉर्थ ईस्ट में मुश्किलें कम हो रही हैं, लोगों का विकास हो रहा है. आज जब कोई असम के जनजातीय क्षेत्रों में आता है, नॉर्थ ईस्ट के दूसरे राज्यों में जाता है, तो हालात को बदलते देखकर उसे भी अच्छा लगता है.

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना से काम करते हैं

पीएम मोदी ने कहा डबल इंजन की सरकार, जहां भी हो वहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम करती है. आज ये संकल्प कार्बी आंगलोंग की इस धरती पर फिर सशक्त हुआ है. असम की स्थाई शांति और तेज विकास के लिए जो समझौता हुआ था, उसको जमीन पर उतारने का काम तेजी से चल रहा है.

अमृत सरोवर बनाने का काम शुरू

पीएम मोदी ने कहा आज असम में भी 2600 से अधिक अमृत सरोवर बनाने का काम शुरु हो रहा है. सरोवरों का निर्माण पूरी तरह से जनभागीदारी पर आधारित है. ऐसे सरोवरों की तो जनजातीय समाज में एक समृद्ध परंपरा रही है. इससे गांवों में पानी के भंडार तो बनेंगे ही, इसके साथ-साथ ये कमाई के भी स्रोत बनेंगे.

संबंधित पोस्ट

कल से और ढीली होगी आपकी जेब,जानिये क्या-क्या होगा मंहगा

navsatta

सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई तक ज्ञानवापी परिसर में एएसआई के सर्वे पर लगायी रोक

navsatta

अब उत्तर प्रदेश की अंजू प्रेमी से मिलने पहुंची पाकिस्तान

navsatta

Leave a Comment