Navsatta
खास खबरदेश

देश में कोरोना वायरस के 1,335 नए मामले, 52 मरीजों की मौत

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के 1,335 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,25,775 हो गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 13,672 रह गयी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार, 52 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,181 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 फीसदी है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 635 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. दैनिक संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,90,922 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गयी. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 184.31 करोड़ खुराकें दी गयी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में जिन 52 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 48 की मौत केरल में हुई. महामारी से अभी तक कुल 5,21,181 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 1,47,783 की मौत महाराष्ट्र में, 67,913 की मौत केरल में, 40,054 की कर्नाटक, 38,025 की तमिलनाडु, 26,152 की दिल्ली, 23,495 की उत्तर प्रदेश और 21,197 की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 184.97 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 15.62 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है.

संबंधित पोस्ट

‘धोखा-राउंड डी कॉर्नर’ 23 सितम्बर को होगी रिलीज़

navsatta

अब इंसानों की तरह पशुओं के लिए भी एम्बुलेंस सेवा

navsatta

प्रसपा की आठ सदस्य टीम पहुंची गुनावर कमंगलपुर गांव

navsatta

Leave a Comment