Navsatta
अपराधखास खबरदेशराजनीति

अरविंद केजरीवाल के घर पर हुआ हमला, सीसीटीवी और सिक्योरिटी बैरियर तोड़े

सिसोदिया ने पुलिस पर लगाया गुंडों की मदद का आरोप

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंर केजरीवाल के घर पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया. ये दावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए हैं.

इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए गुंडों की मदद का भी आरोप लगाया. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के गुंडे केजरीवाल के घर पर तोडफ़ोड़ करते रहे और बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई.

वहीं इस मामले पर राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है. पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े. पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए.

संबंधित पोस्ट

ब्रिटेन जाने के लिए फ्लाइट का टिकट 4 लाख तक पहुंचा, डीजीसीए ने एयरलाइंस से मांगा ब्योरा

navsatta

कोरोना काल में वाहन स्वामियों को बड़ी राहत, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन परमिट की बढ़ी वैलिडिटी

navsatta

मुख्यमंत्री ने खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि पर जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार

navsatta

Leave a Comment