किसानों का कर्ज माफ, 20 लाख रोजगार व 10 लाख तक का मुफ्त इलाज
लखनऊ,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर उन्नति विधान नामक यह घोषणापत्र जारी किया.
उन्नति विधान में किये गये वादे
- किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा, सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर ऐसा होगा.
- जिन परिवारों को कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी उन्हें 25 हजार की मदद करेंगे.
- बीमार होने पर लोगों को 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा.
- आवारा पशुओं का नुकसान झेलने वालों को तीन हजार की मदद दी जाएगी. गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी. इसमें 2 रुपए किलो में गोबर खरीदा जाएगा.
- सफाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा. आउटसोर्सिंग बंद करेंगे.
- झुग्गी वाली जमीन आपके नाम की जाएगी.
- कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
- ग्राम प्रधान का वेतन छह हजार महीना और चौकीदारों का वेतन पांच हजार तक बढ़ाया जाएगा.
- 20 लाख नौकरियां देंगे. 12 लाख खाली पदों को भरा जाएगा.
- इसके साथ 8 लाख नए रोजगार के मौके उपलब्ध कराएंगे.
- शिक्षकों के खाली दो लाख पदों को भरा जाएगा, एडहॉक शिक्षकों और शिक्षामित्रों का नियमितिकरण किया जाएगा.
- अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी.
- संस्कृत और उर्दू शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे.
- महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपद में पोस्टिंग होगी.
- पूर्व सैनियों के लिए एक विधानपरिषद की सीट.
- पत्रकारों के खिलाफ दायर मुकदमों को खत्म करेंगे.
LIVE: Smt. @priyankagandhi launches #यूपी_का_उन्नति_विधान – Congress' manifesto for Uttar Pradesh.
https://t.co/GP66ygKvd6— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 9, 2022
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश को बेहतर स्थिति में ले जाने का प्रयास करेंगे. जन घोषणा पत्र (Jan Ghoshna Patra) जनता के बीच जाकर तैयार किया गया है. प्रियंका ने इस मौके पर महिलाओं के लिए जारी शक्ति विधान, युवाओं के लिए जारी भर्ती विधान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आम लोगों से चर्चा करके ही इन योजनाओं को घोषणापत्र में रखा है.