लखनऊ,नवसत्ता: जनता दल (यू) (JDU) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल द्वारा आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने 20 प्रत्याशियों प्रथम सूची जारी की गई है. ज्ञात है कि दिनांक 22 जनवरी को नई दिल्ली स्थित जद(यू ) के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) द्वारा, 26 विधानसभा क्षेत्रों की प्रथम सूची जारी की गई थी. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज प्रदेश अध्यक्ष ने उनमें से 20 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है.
प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी है और सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर विजय हासिल करें.
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने यह बताया कि जल्द ही अन्य सूचियां भी जारी की जाएगी और जदयू का यह प्रयत्न है कि अधिक से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जाए.