Navsatta
खास खबरचर्चा मेंचुनाव समाचारराजनीतिराज्य

कांग्रेस ने यूपी के युवाओं से किया 20 लाख रोजगार का वादा

लखनऊ, नवसत्ता: विस चुनाव में कांग्रेस पार्टी युवाओं के लिए अलग घोषणपत्र भर्ती विधान लेकर आई है. राहुल गांधी और प्रियंका ने आज भर्ती विधान जारी किया. कांग्रेस इन चुनावों में महिलाओं और युवाओं पर फोकस कर रही है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि ये यूपी के युवाओं से बात करके बनाया गया घोषणापत्र है. इसके लिए हमारी टीम ने पूरे प्रदेश के युवाओं से बात की है. इसे भर्ती विधान इसलिए कहा गया है. क्योंकि सबसे बड़ी समस्या भर्ती की है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम 20 लाख लोगों को नौकरियां देंगे. उन्होंने कहा कि युवाओं का उत्साह टूट गया है. हम युवाओं को भरोसा देना चाहते हैं कि हम कैसे उनका भरोसा बहाल करेंगे, कैसे रोजगार देने में उनकी मदद करेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सोच ये है कि यूपी के युवाओं के लिए खोखले वादे नहीं. इस घोषणापत्र में जवाब है कि हम आपकों रोजगार कैसे देंगे. यूपी में रोजाना करीब 880 युवा रोजगार खोते हैं. यूपी में चुनाव हैं और यूपी के युवाओं की बात होनी चहिए. उन्होंने कहा कि हम नफरत की राजनीति नहीं करते. मैं यूपी की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं कि आप पूरे जोर से लड़ाई लड़ रहे हैं.

संबंधित पोस्ट

बिहार: गंडक नदी में डूबी 25 यात्रियों से भरी नाव, 20 लोग लापता

navsatta

सरकार ने पीपीएफ और वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजनाओं की ब्याज दरों में की भारी कटौती

Editor

YAMUNA EXPRESS WAY का नाम बदलने की तैयारी, जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास पर पीएम मोदी करेंगे ऐलान

navsatta

Leave a Comment