Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारराजनीतिराज्य

चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

गोरखपुर,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. इसके साथ ही आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने गोरखपुर सदर (322) से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

इससे पहले खबरें आ रही थी कि समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बात चल रही है. लेकिन गठबंधन वार्ता विफल होने के बाद चंद्रशेखर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि वो दो दिन और इंतजार करेंगे. इसके बाद वो कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इसी क्रम में आज आजाद समाज पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद को अपना गोरखपुर सदर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.

चंद्रशेखर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ये खबरें भी आईं थी कि ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के बीच बात बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब साफ है कि आजाद समाज पार्टी किसी गठबंधन को लेकर नहीं सोच रही है और अकेले की चुनाव में जाने का फैसला कर लिया है. अब देखना ये होगा की आजाद पार्टी कितनी सीटोंं पर चुनाव लड़ती है.

संबंधित पोस्ट

मनमोहन ने कहा कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान तेज करे मोदी सरकार

navsatta

पंजाब के DGP को दिए आदेश,Drugs मामले में धीमी जांच पर High-court सख्त हुई

navsatta

ये नया भारत मोदी की गारंटी का भारत है : योगी आदित्यनाथ

navsatta

Leave a Comment