Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारराजनीतिराज्य

इमरान मसूद के सगे भाई समेत 2 नेताओं को बसपा से मिला टिकट

MAYAWATI

लखनऊ,नवसत्ता: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी की सियासत में बड़ा बदलाव हो गया है. अब बहुजन समाज पार्टी ने रालोद और कांग्रेस से एक-एक नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया है. खास बात यह है कि इस दलबदल से सपा को भी झटका लगेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस छोड़कर सपा का दामन थामने वाले इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद ने बसपा (BSP)का दामन थाम लिया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को ट्वीट करके इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. मयावाती ने ट्वीट किया, ‘मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज़्जमां के बेटे सलमान सईद ने 12 जनवरी को बीएसपी प्रमुख से देर रात मुलाकात की और कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.’

अगले ट्वीट में कहा गया, इनके साथ ही, ‘सहारनपुर जिले के पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे और इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी कल लोकदल छोड़कर, बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए’. बीएसपी प्रमुख ने इनको गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया है.

संबंधित पोस्ट

Maharashtra Floor Test: शिंदे सरकार ने जीता विश्वास मत, समर्थन में पड़े 164 वोट

navsatta

छह राज्यसभा सीटों पर 4 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव

navsatta

उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने किया ध्वजारोहण

navsatta

Leave a Comment