Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारराज्यस्वास्थ्य

यूपी में एक दिन में कोरोना के 11089 नए केस, कुल एक्टिव मामले 44466

लखनऊ,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले एक दिन में राज्य में 11 हजार 89 नए केस मिले हैं, जबकि कुल एक्टिव मामले 44 हजार से ऊपर हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट 96 फीसदी से अधिक है.
मंगलवार के जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 3121 नए मरीज मिले हैं.

गाजियाबाद में कोरोना के 1679 नए मरीज मिले हैं. यहां अब कुल एक्टिव केस 6125 हो गया हैं. संक्रमितों में 24 हेल्थ वर्कर भी शामिल हैं. वहीं, गौतमबुद्ध नगर 1442 नए मरीज मिले हैं. यहां अब एक्टिव केस 7099 हो गए हैं. गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में एक न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सैनिटाइजेशन के लिए आज कोर्ट बंद रहेगी.

लखनऊ एसजीपीजीाआई में 13 जनवरी से ओपीडी के नए नियम लागू किए जा रहे हैं. यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर नेिगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ-साथ कोविड रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है.अगले एक-दो दिनों में केजीएमयू व लोहिया संस्थान में भी इसे लागू कर दिया जाएगा.

ओपीडी के नए नियम –

  • ओपीडी में परामर्श के लिए आने वाले रोगी और उसके एक परिजन की 72 घंटे के भीतर की कोविड निगेटिव (आरटीपीसीआर-ट्रू नेट) रिपोर्ट अनिवार्य.
  • ओपीडी में प्रति विभाग 20 नए रोगी और 30 पुराने मरीज देखे जाएंगे.
  • रोगियों के संपर्क में आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा, मास्क का प्रयोग और नियमित हाथ धोते रहना होगा.
  • वार्ड में पूर्व की तरह रोगी की भर्ती से पूर्व रोगी और एक परिवारजन का कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य है.
  • ओपीडी, लैब और वार्ड में रोगी के साथ एक ही परिजन के प्रवेश की अनुमति होगी.
  • पूर्व की भांति नए और पुराने रोगियों के लिए ई-ओपीडी द्वारा चिकित्सकीय परामर्श को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • प्रयागराज में एडमिट कोरोना मरीजों में 64प्रतिशत ने नहीं लगवाई है वैक्सीन

संबंधित पोस्ट

ब्रिटेन के नियम से भारत ने जताई नाराजगी, जयशंकर बोले- आपसी हित के लिए निकालें समाधान

navsatta

शिवपुरी में 105 लोगों की कोरोना रिपोर्ट मिली पॉजिटिव

navsatta

घोटाले पर जलशक्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव समेत तीन को लोकायुक्त की नोटिस

navsatta

Leave a Comment