नई दिल्ली,नवसत्ता: घरेलू बाजारों ने प्री-ओपन में ही ग्रीन शुरुआत की. जैसे ही बाजार खुला, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 560.53 अंक यानी 1.00 फीसदी उछलकर 56,382.54 अंक पर पहुंच गया. इस बढ़त के कारण निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. टाटा स्टील का शेयर आज 5 फीसदी तक बढ़ा है.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 498 अंक की बढ़त के साथ खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 158 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स 520.78 अंक या 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 56,342.79 के स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी सूचकांक भी 153.90 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 16, 768.10 के स्तर पर जा पहुंचा.
तेजी का सिलसिला दिन बढऩे के साथ जारी है और सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स ने 725 अंकों तक की ऊंचाई तय करते हुए 56,540.10 के स्तर पर कारोबार पहुंच गया था. वहीं निफ्टी सूचकांक 201.85 अंक या 1.21 फीसदी की उछाल के साथ 16,816.05 के स्तर पर था. तेजी का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 11 बजे तक 905 अंक उछाल के साथ आगे बढ़ा, जबकि निफ्टी 268 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करता रहा.
गौरतलब है कि सेंसेक्स सोमवार को 1,190 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 56 हजार से नीचे आ गया था, जबकि निफ्टी को भी 371 अंकों का नुकसान हुआ था. आज सेंसेक्स के सभी 30 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बढऩे वाले प्रमुख शेयरों में टाइटन, एचसीएल टेक, आईसीआई बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो हैं. इसके साथ ही एयरटेल, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एसबीआई और सन फार्मा भी 1 से 2 फीसदी के बीच बढ़कर कारोबार कर रहे हैं.