नई दिल्ली,नवसत्ता: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत मिल गयी है. न्यायालय ने अगली सुनवाई 6 दिसंबर के लिए तय की है. जिसके बाद परमबीर 48 घंटे के भीतर दुनिया के सामने आने को तैयार हैं. सुप्रीम कोर्ट में आज परमबीर सिंह के वकील ने यह जानकारी दी. वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि परमबीर सिंह भारत में ही हैं और मुंबई पुलिस से जान का खतरा होने की वजह से वह सामने नहीं आ रहे हैं.
वकील पुनीत बाली ने कोर्ट को बताया कि परमबीर सिंह से उनकी बात हुई है. परमबीर 48 घंटे के भीतर किसी भी सीबीआई अधिकारी या कोर्ट के सामने पेश होने को तैयार हैं. हालांकि, वकील की दलील पर कोर्ट ने हैरानी जताई कि पूर्व पुलिस कमिश्नर ऐसा कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता जांच में हिस्सा ले.
बता दें कि पिछले छह महीने से परमबीर सिंह लापता हैं. कई बार जब क्राइम ब्रांच और जांच समिति के सामने हाजिर होने को उनसे कहा गया लेकिन वह पेश नहीं हुए हैं. परमबीर सिंह के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज हैं. इन सभी मामलों में फिलहाल कोर्ट ने परमबीर सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.