Navsatta
अपराधखास खबरदेशराज्य

मणिपुर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कमांडिंग ऑफिसर समेत 7 जवान के मारे जाने की खबर

नई दिल्ली,नवसत्ता : मणिपुर में आज सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला (TERRORIST ATTACK) हुआ है. इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 7 जवान मारे जाने की खबर है. हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और बेटे भी मारे गए हैं. हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है.
घटना चुराचांदपुर जिले के सिंघट में हुई है. पहले से घात लगाए उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर अटैक किया है. काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे. आतंकी हमले में सीओ, क्विक एक्शन टीम के तीन जवान और सीओ के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई.

सीएम एन बीरेन सिंह ने हमले की कड़ी निंदा की
मणिपुर के सीएम सीएम एन बीरेन सिंह ने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले में आज सीसीपुर में सीओ और उनके परिवार सहित कुछ कर्मियों की मौत हो गई है. राज्य बल और अर्धसैनिक बल आतंकियों को पकडऩे के लिए आपरेशन चलाए हुए हैं. दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा.

संबंधित पोस्ट

क्या आप रमिज़ किंग को अच्छी तरह जानते हैं? जानिए 5 अनजाने तथ्य हैं!

navsatta

रक्तदान और प्लाज्मा दान कर बचाई जा सकती है कई जिंदगियां-शर्मा

navsatta

आजादी दिवस पर पंजाब के युवाओं के लिए CM मान का महत्वपूर्ण घोषणापत्र

navsatta

Leave a Comment