Navsatta
अपराधखास खबरदेशराज्य

जम्मू कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत

पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख

मृतकों को दो लाख और घायलों को 50,000 रुपये की मदद राशि का ऐलान

जम्मू,नवसत्ता : जम्मू कश्मीर के ठथरी से डोडा जा रही मिनी बस के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई है. एडिशनल एसपी डोडा ने बताया कि राहत बचाव अभियान जारी है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में ठथरी के पास एक सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है. सिंह ने कहा कि अभी-अभी डीसी डोडा विकास शर्मा से बात की है. घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा रहा है. आगे जो भी सहायता की आवश्यकता होगी वो उपलब्ध कराई जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख लोगों की जान गंवाने वालों के परिजनों को दिए जाएंगे, वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा डोडा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. मेरे विचार और प्रार्थना उन परिवारों के लिए है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ने हादसे को लेकर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई सड़क दुर्घटना से व्यथित हैं. इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने बताया कि उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से इस हादसे को लेकर बातचीत की. प्रशासन घायलों को हर सम्भव मदद और उपचार प्रदान कर रहा है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई सड़क दुर्घटना से व्यथित हूँ. इसमें जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है, प्रशासन घायलों को हर सम्भव मदद व उपचार प्रदान कर रहा है. घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.

संबंधित पोस्ट

पॉलिटेक्निक में गैंगरेप कांड के आठों आरोपियों को आजीवन कारावास

navsatta

योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट

navsatta

धनबाद में जिला जज की संदिग्ध मौत के मामले में एसआईटी गठित, दो गिरफ्तार

navsatta

Leave a Comment