Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

सीवान में चार लोगों की संदेहास्पद मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

सीवान,नवसत्ता : बिहार के सीवान में दो गांवों में संदेहास्पद चार लोगों की मौत हो गई. चार लोगों की मौत से गांव के लोग दहशत में हैं. घटना जिले के गुठनी प्रखंड के बेलौरी और बेलौर गांव की है. वहीं परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है.

जानकारी के मुताबिक बेलौरी गांव में तीन तथा बेलौर गांव में एक की मौत हुई है. मृतकों की पहचान शिवजी यादव, मनोज राम, अनवर मियां और दुखहरण राम हैं. परिजन चारों का शव लेकर दाह संस्कार करने के लिए पहुंचे थे लेकिन सामाजिक कार्यकताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. उन्होंने एसपी को घटना से अवगत कराया क्योंकि गुठनी पुलिस मामले को रफा-दफा करने के मूड में थी.

सीवान डीएम अमित कुमार पांडे का कहना है कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मौत के कारण क्या हैं. फिलहाल इस बिंदु पर जांच की जा रही है और सबका पोस्टमार्टम किया जाएगा. डीएम ने कहा कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पता चल पाएगा. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.


https://navsatta.com/

संबंधित पोस्ट

आज का भारत सरदार पटेल के सपनों का भारत है : सीएम योगी

navsatta

बुंदेलखंड को मिली बीडा सहित कई योजनाओं की सौगात 

navsatta

योगी सरकार ने पहुंचाई 62 लाख घरों में मुफ्त बिजली

navsatta

Leave a Comment