Navsatta
अपराधखास खबरदेशराज्य

मुंबई में निर्माणाधीन 60 मंजिला Building me में लगी आग

मुंबई,नवसत्ता: मुंबई के लालबाग इलाके में एक निर्माणाधीन 60 मंजिला इमारत में आग (Building me aag)  लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले 19वीं मंजिल पर लगी, जो फैलकर 17 से 25 मंजिल तक पहुंच गई है. निर्माणाधीन इमारत होने के कारण इसमें फिलहाल कोई नहीं रह रहा था. हालांकि, इमारत में मजदूर मौजूद हो सकते हैं. मौके पर दमकल की गाडिय़ां मौजूद हैं. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

आग इतनी ज्यादा फैल चुकी है कि इमातर से सिर्फ धुंए का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है. जानकारी के तहत आग करी रोड इलाके में मौजूद अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में लगी है, दमकल विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक शख्स इमारत की बालकनी में लटका हुआ दिखाई दिया, लेकिन बाद में वह नीचे गिर गया.

बता दें कि जिस इमारत में आग लगी है वह आवासीय इलाके में है. इसके आसपास अन्य कई इमारतें भी मौजूद हैं. भले ही इमारत में ज्यादा लोग न हों, लेकिन आग से आसपास के अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को खतरा उत्पन्न हो गया है.

संबंधित पोस्ट

फ्री फायर समेत 54 चीनी ऐप्स पर सरकार ने लगाया बैन

navsatta

‘शक्ति मास्टर प्लान’ का 13 अक्टूबर को अनावरण करेंगे पीएम मोदी

navsatta

कजारिया’ टाइल्स शोरूम का कादीपुर कस्बे में हुआ शुभारंभ

navsatta

Leave a Comment