Navsatta
खास खबरदेशफाइनेंसव्यापार

अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, 459 अंकों की बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली,नवसत्ता : शेयर बाजार आज अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला और नया इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में 459.64 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 61,765.59 अंकों पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी ने 138.50 अंकों की बढ़त दर्ज की और ये 18,477.05 पर बंद हुआ.

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बावजूद बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में भारी लिवाली के कारण सेंसेक्स ने आज करीब 459 अंकों की तेजी के साथ नए शिखर पर पहुंच गया. सत्र के दौरान 61,963.07 के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 61,765.59 के अपने नए समापन रिकॉर्ड पर 459.64 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ.

इसी तरह निफ्टी 138.50 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर अपने अब तक के उच्च स्तर 18,477.05 पर पहुंच गया. इसने 18,543.15 के एक नए इंट्रा-डे रिकॉर्ड को छुआ. इंफोसिस चार प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा. इसके बाद टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, मारुति, एसबीआई और एक्सिस बैंक रहे.

दूसरी ओर, एचसीएल टेक, एमएंडएम, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और भारती एयरटेल पिछड़ गए. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि चीनी जीडीपी की निराशाजनक संख्या और ऊर्जा की कमी के कारण वैश्विक मुद्रास्फीति दबाव के कारण वैश्विक बाजार में कमजोर रुझानों के बावजूद घरेलू बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है.

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान चीन की जीडीपी में केवल 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो औद्योगिक गतिविधि में अपेक्षा से कम वृद्धि के कारण हुई. हालांकि, भारतीय बाजार में रुझान तेज था क्योंकि पीएसयू बैंकों, धातु, आईटी और ऊर्जा शेयरों ने अच्छी तेजी दिखाई.

संबंधित पोस्ट

गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में सीएम योगी ने की कलश स्थापना

navsatta

यूपी में लॉ एंड आर्डर सुधार के लिए सीएम योगी ने दिया गृहमंत्री को धन्‍यवाद

navsatta

येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, कर्नाटक के नए सीएम पद पर मंथन जारी

navsatta

Leave a Comment