Navsatta
खास खबरराज्यस्वास्थ्य

महाराष्ट्र: कल्याण के आधारवाड़ी जेल में 20 कैदी कोविड संक्रमित

कल्याण,नवसत्ता : महाराष्ट्र के कल्याण स्थित आधारवाड़ी जेल के 20 कैदी कोविड संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सभी संक्रमितों को ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले इस साल अप्रैल में भी जेल के करीब 30 कैदी संक्रमित पाए गए थे.

वहीं महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 1715 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 65,91,697 हो गए हैं. राज्य में संक्रमण से 29 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,39,789 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2680 रोगी संक्रमण से ठीक हुए हैं जिससे अब तक 64,19,678 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.

राज्य में ठीक होने की दर 97.39 फीसदी है और मृतक दर 2.12 फीसदी है. रविवार को 1,10,465 लोगों की जांच की गई जिससे राज्य में अभी तक कुल 6,10,20,463 जांच हो चुकी है. महाराष्ट्र में वर्तमान में 28,631 सक्रिय मामले हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में वायरस के कारण किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 366 नए मामले सामने आए.

ठाणे में कोविड-19 के 182 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,63,381 हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,459 हो गई है. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,37,459 हो गए और मृतक संख्या 3,279 है.

संबंधित पोस्ट

पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन आज

navsatta

लापता हुआ रूसी विमान, 28 लोगों को लेकर जा रहे प्लेन का संपर्क टूटा

navsatta

यूपी में प्रियंका के बाद कौन, में उलझा कांग्रेस आलाकमान

navsatta

Leave a Comment